शराब पीने को लेकर युवक ने झगड़ा कर लगाया फंदा

by TheUnmuteHindi
शराब पीने को लेकर युवक ने झगड़ा कर लगाया फंदा

नई दिल्ली, 5 अगस्त : राजधानी के रोहिणी इलाके में रविवार को एक पार्क में 20 साल के एक व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में विजय विहार पुलिस थाने में सुबह साढ़े पांच बजे एक पीसीआर कॉल आई। पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाबा साहेब आंबेडकर(बीएसए) अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति को ‘मृत’ घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया मृतक की पहचान ओविंदर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शनिवार रात शराब पीने को लेकर उसका अपने परिवार के सदस्यों से झगड़ा हो गया था। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

You may also like