ईटली से आई महिलाओं ने योगी आदित्यनाथ को सुनाई रामायण की चौपाई

ईटली से आई महिलाओं ने योगी आदित्यनाथ को सुनाई रामायण की चौपाई

ईटली से आई महिलाओं ने योगी आदित्यनाथ को सुनाई रामायण की चौपाई
मुख्यमंत्री से महाकुंभ के अपने अनुभव सांझा किए
लखनऊ, 20 जनवरी : ईटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की और उन्हें रामायण की चौपाई सुनाई, जिससे योगी आदित्यनाथ के साथ पूरी सभा भक्तिमय हो गई। जानकारी के अनुसार जैसे ही इटली की तीन महिलाओं ने सुर व ताल में …मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी, राम सियाराम सियाराम जय-जय राम…गाया तो मुख्यमंत्री आवास का माहौल भक्तिमय हो गया। एक के बाद एक रामायण की चौपाई सुनाती चली गईं। इसके बाद इन महिलाओं ने शिव तांडव स्तोत्र व महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र गाया तो वहां मुख्यमंत्री ने भी हाथ जोडक़र इनका अभिनंदन किया। इटली से आए प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रयागराज महाकुंभ से लौटीं इन महिलाओं ने मुख्यमंत्री से महाकुंभ के अपने अनुभव भी सांझा किए। इटली में ध्यान एवं योग सेंटर के संस्थापक एवं प्रशिक्षक माही गुरु के नेतृत्व में उनके अनुयायियों ने रविवार को मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की।
योगी आदित्यनाथ ने की सभी की सराहना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर इटली के दल का स्वागत किया। माही गुरु और उनकी टीम को भारतीय संस्कृति एवं योग के प्रसार के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। महाकुंभ मेला को लेकर सीएम योगी ने कहा कि यह आयोजन न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने में सहायक है, बल्कि देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान का भी एक सशक्त माध्यम है।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव