समाचार संस्थान को लेकर व्हाइट हाउस ने किए बदलाव
समाचार संस्थान को लेकर व्हाइट हाउस ने किए बदलाव
अमेरिका , 27 फरवरी : व्हाइट हाउस ने डोनाल्ड ट्रंप को कवर करने के लिए कुछ बदलाव किए हैं, जोकि यह तय करेंगे कि कौन से संस्थान उनको करीब से कवर करेंगे। यह एक सदी से चली आ रही परंपरा से एकदम अलग है, जिसके तहत स्वतंत्र रूप से चुने गए समाचार संस्थानों का एक समूह राष्ट्रपति से आम नागरिकों की ओर से सवाल पूछता रहा है। असल में नई नीति के तहत व्हाइट हाउस ने कुछ मीडिया संस्थानों को ट्रंप की कैबिनेट बैठक में शामिल होने से रोक दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉयटर्स, हफपोस्ट और जर्मन अखबार डेर टैगेस्पीगल के पत्रकारों को प्रवेश नहीं दिया गया. वहीं, एबीसी, न्यूजमैक्स, एक्सियोस, द ब्लेज, ब्लूमबर्ग न्यूज और एनपीआर को इस बैठक को कवर करने की अनुमति दी गई. इससे स्पष्ट होता है कि प्रशासन अब मीडिया पहुंच को अपने हिसाब से नियंत्रित करेगा। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन की परंपरा को झटका लगा है जो अब तक राष्ट्रपति प्रेस पूल का समन्वय करती थी. दशकों से इसमें भाग लेने वाले रॉयटर्स जैसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों को अब सीमित पहुंच मिलेगी. हालांकि पारंपरिक मीडिया संस्थानों को अभी भी ट्रंप को कवर करने की इजाजत होगी लेकिन ओवल ऑफिस और एयर फोर्स वन जैसे छोटे और विशिष्ट स्थानों पर कवरेज का दायरा सख्त कर दिया गया है।
समाचार संस्थान को लेकर व्हाइट हाउस ने किए बदलाव
समाचार संस्थान को लेकर व्हाइट हाउस ने किए बदलाव