यूनिवर्सिटी प्रशासन पुस्तक मेले की तारीखोंं सम्बन्धित स्थिति करे स्पष्ट : सोई

यूनिवर्सिटी प्रशासन पुस्तक मेले की तारीखोंं सम्बन्धित स्थिति करे स्पष्ट : सोई

यूनिवर्सिटी प्रशासन पुस्तक मेले की तारीखोंं सम्बन्धित स्थिति करे स्पष्ट : सोई
पटियाला, 7 जनवरी : पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की विद्यार्थी जत्थेबंदी सोई के प्रधान कुलदीप सिंह झिंजर के नेतृत्व में मीटिंग की गई, जिसमें सोई के प्रतिनिधिमंडल की तरफ से डीन अकादमिक, पंजाबी यूनिवर्सिटी को एक मांग पत्र दिया गया। इस मौके बातचीत करते सोई के प्रधान कुलदीप सिंह झिंजर ने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी में होने वाले पुस्तक मेले सम्बन्धित सोशल मीडिया पर अलग-अलग तारीखें चल रही हैं, जिस कारण विद्यार्थियों में दुविधा चल रही है। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेले सम्बन्धित 18 से 22 फरवरी या 25 से 29 मार्च की तारीखों के कारण पुस्तक मेला देखने आने वालों को समस्या आ रही है। इस मौके हरविन्दर सिंह सिद्धू ने कहा कि इस बारी पुस्तक मेला भी पिछले सालों की तरह फरवरी महीने में ही करवाया जाए क्योंकि मार्च महीने तापमान अनकुल नहीं होता। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सोई के नेताओं ने इस सम्बन्धित डीन अकादमिक के साथ मीटिंग की गई थी परन्तु अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कोई भी जानकारी सांझी नहीं की गई। हुसनदीप सिंह ने कहा कि पिछले साल पुस्तक मेले में स्टालों के आगे पीछे लगाने के कारण दुकानदारों में तकरार चलता रहा, जिसकी जत्थेबंदी के पास बड़े स्तर पर शिकायतें पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि इस बारी यूनिवर्सिटी प्रसासन मेले में प्रबंध सभ्यक ढंग के साथ करे। इस मौके सोई के सीनियर नेता मनविन्दर सिंह, दिलप्रीत सिंह, आसिफ, जगमीत सिंह, हुसनदीप सिंह, हरविन्दर सिंह सिद्धू, इसमान सिद्धू, नरिन्दर सिंह, दलजीत सिंह, मनजोध सिंह, राजवीर सिंह, सतिगुर सिंह, गगनदीप सिंह, एकमदीप सिंह, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव