शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के साथ हुई शुरूआत

शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के साथ हुई शुरूआत

शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के साथ हुई शुरूआत
मुंबई, 14 फरवरी -घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के कारण पिछले कई दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही थी। अब शुरूआती रुझानों में शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। भारत और अमेरिका के इस वर्ष पारस्परिक रूप से लाभकारी महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने और 2030 तक वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय करने पर सहमति जताए जाने के बाद घरेलू बाजारों में तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 344.09 अंक चढक़र 76,483.06 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 102.3 अंक की बढ़त के साथ 23,133.70 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, इंफोसिस, आईटीसी, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। अदाणी पोर्ट्स, जोमैटो, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की नुकसान में रहा जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव