पूर्व और पश्चिम के संगीत संगम ने महकाया माहौल

पूर्व और पश्चिम के संगीत संगम ने महकाया माहौल

पूर्व और पश्चिम के संगीत संगम ने महकाया माहौल
– स्कालर फील्डज स्कूल में म्यूजिकोनफ्लूएंस प्रोग्राम का आयोजन
– उस्ताद मुजतबा हुसैन और फील स्कारफ ने श्रोताओं को किया मंत्र मुगध
पटियाला, 4 फरवरी : उस्ताद मुजतबा हुसैन की बांसुरी पर नाचतीं उंगलियां और सैक्सोफोन द्वारा सुरछेड़ते हुए अमरीका से आए फिल स्कारफ, भारतीय संगीत व सभ्याचार की पहचान बांसुरी व पश्चिम के साज सैक्सोफोन के इस सुर संगम ने माहौल को महका दिया। मौके था स्कालर फील्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित संगीतक प्रोग्राम म्युजीकोनफलूएंस का।
इस समारोह में स्कालर फीलडज पब्लिक स्कूल और धुन अकैडमी आफ म्युजिक एंड कल्चर की तरफ से पटियाला आर्ट एंड कल्चर फाउंडेशन के सहयोग के साथ आयोजित किया गया। प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री और स्कूल प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन डा. सुरिन्दर सिंह चड्ढा और स्कूल के कानूनी सलाहकार सीनियर एडवोकेट दीपक सूद के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में हिमाचल प्रदेस के आईपीएस अधिकारी खुशहाल शर्मा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। पूर्व आईजी परमजीत सिंह ग्रेवाल, पूर्व एसपी दर्शन सिंह घुम्मन, लक्ष्मी बाई डैंट कालेज के चेयरमैन बीडी गुप्ता, प्रसिद्ध आर्कीटैकट आर. जैसवाल, उद्योगपति नीरज खन्ना विशेष मेहमानों के तौर पर शामिल हुए। पूर्व पी.सी.एस. अधिकारी और संगीत प्रेमी डा. सुधीर बातिश ने बाखूबी मंच संचालन किया।
थापर यूनिवर्सिटी की फिजिक्स प्रोफैसर डा. पूनम उनियाल ने अपनी सुरीली आवाज में गणेश और सरस्वती वन्दना पेश करके प्रोग्राम की शुरुआत की। जीवन में संगीत के महत्व बारे बताते उस्ताद डा. मुजतबा हुसैन ने बांसुरी के सुर छेड़े। उस्ताद हुसैन ने राग भैरवी पर आधारित पंजाबी लोक संगीत की धुनें बजाईं। इसके बाद फिल स्कारफ ने एक पश्चिम साज सैक्सोफोन पर भारतीय शास्त्री संगीत का राग अहीर भैरव बजाकर दर्शकों को हैरान कर दिया। फिर उस्ताद हुसैन व फिल स्कारफ ने राग मदमाद सारंग में जुगलबंदी की ऐसी पेशकारी दी, जिसको श्रोताओं ने लंबे समय तक नही भुला पाएंगे। मुख्यातिथि आइपीएस खुशहाल शर्मा ने भी अमरीकी संगीत यंत्र यूकोलेले व पहाड़ी, पंजाबी व बिहारी लोक संगीत गाकर महफिल को अलग रंग दिया। इस मौके पर स्कूल के वाइस चेयरमैन करनैल सिंह अरोड़ा, डायरैक्टर एस.एस. सोढी, एडवोकेट मूसा खान, धुन अकैडमी की चेअरपर्सन सपना हुसैन, पटियाला आर्ट एंड कल्चर फाउंडेशन के कनवीनर और कला सेवीं अमन अरोड़ा, अमृतपाल कौर अमन, हरसिमरन सिंह, सहजदीप सिंह जगी, कमल चाहल, वाइस प्रिंसिपल मीनाक्षी सक्सेना, स्कूल अध्यापक, विद्यार्थी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Related posts

राकेश टिकैत की कार से नीलगाय टकराई, बाल-बाल बचें

किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ी हुई हादसाग्रस्त

झारखंड और पंजाब में होली के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प, कई लोग घायल