चौथा दर्जा मुलाजिमों ने सरकारी कालेजों के आगे किया अर्थी फूंक प्रदर्शन

चौथा दर्जा मुलाजिमों ने सरकारी कालेजों के आगे किया अर्थी फूंक प्रदर्शन

पटियाला, 13 मार्च : दी क्लास फोरथ गवर्नमैंट इम्प्लाईज यूनियन पंजाब (1680) के आह्वान पर यहां सरकारी स्टेट कालेज, बिक्रम कालेज, फिजिकल कालेज और रिपुदमन कालेज नाभा, किरती कालेज, न्याल पातड़ां आगे पंजाब सरकार और उच्च शिक्षा विभाग अधिकारियों की अर्थियां जलाकर जोरदार नारेबाजी की गई।

इस मौके राज्य दर्शन सिंह लुबाना, रणजीत सिंह राणवां ने कहा कि यूनियन पंजाब में 64 सरकारी कालेजों में लंबे समय से काम कर रहे डीसी रेटों के कर्मियों को नियमित नहीं किया जा रहा, कम से कम उजरतें और बनतीं सुविधाएं माननीय उच्च अदालतों के फैसले आने के बाद भी नहीं दीं जा रही। कालेजों के मुखिया की मनमर्जियां चल रही हैं और बिना किसी कारणों से कामों से फारग करके अपने चहेते भर्ती किये जा रहे हैं। कच्चे कर्मियों की ब्रेकें डालकर उनके वेतन काटे जाते हैं। कोविड काल में वेतन नहीं दिए जा रहे, चोथा दर्जा कर्मियों को परमोशनें नहीं दी जा रही व अन्य मांगें पैडिंग हैं।

19 मार्च को मीटिंग करने के लिए न्योता पत्र भेजा

नेताओं ने बताया कि पंजाब में की गई अर्थी फूंक रैलियों के गुस्से को देखते हुए शिक्षा विभाग कालेजों के उच्च अधिकारियों की तरफ से यूनियन को 19 मार्च को मीटिंग करने के लिए न्योता पत्र भेजा है। रैली में राम लाल रामा, शिव चरण, लखवीर सिंह, राम जोधा, सुनील दत्त, नारंग सिंह, राम कृष्ण, बलबीर सिंह, ओंकार सिंह, मोद नाथ शर्मा, प्रकाश सिंह लुबाना आदि शामिल थे।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव