इंफोर्स्मेंट डाइरेक्टोरेट कोर्ट ने करोड़ों रुपये के ड्रग तस्कर भोला को दिया दोषी करार

by TheUnmuteHindi
इंफोर्स्मेंट डाइरेक्टोरेट कोर्ट ने करोड़ों रुपये के ड्रग तस्कर भोला को दिया दोषी करार

इंफोर्स्मेंट डाइरेक्टोरेट कोर्ट ने करोड़ों रुपये के ड्रग तस्कर भोला को दिया दोषी करार
चंडीगढ़: 6 हजार करोड़ रुपये की ड्रग तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इंफोर्स्मेंट डाइरेक्टोरेट की विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान बर्खास्त डी एस पी जगदीश भोला समेत 17 को दोषी करार दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जगदीश भोला पर करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाने का आरोप है। बातने योग्य है की यह मामला साल 2013 में सामने आया था और पंजाब पुलिस ने इस मामले में अर्जुन अवॉर्डी पहलवान रुस्तम-ए-हिंद को गिरफ्तार कर लिया था और पंजाब पुलिस के डी एस पी जगदीश सिंह भोला को बर्खास्त कर दिया गया था। जगदीश भोला करोड़ों रुपये के ड्रग रैकेट का आरोपी है। इस मामले को 6000 करोड़ का रैकेट बताया जा रहा है और 2019 में कोर्ट ने इसी मामले में 25 लोगों को सजा भी सुनाई थी ।

You may also like