पाकिस्तान से आई युवती को कस्टम विभाग ने सोने सहित किया गिरफ्तार

by TheUnmuteHindi
पाकिस्तान से आई युवती को कस्टम विभाग ने सोने सहित किया गिरफ्तार

अमृतसर , 3 अगस्त : आई.सी.पी. अटारी बॉर्डर पर कस्टम विभाग की टीम ने पाकिस्तान से आई एक 19 वर्षीय युवती से 1.62 करोड़ रुपए की कीमत का सोना जब्त किया है। जानकारी के अनुसार नोएडा की रहने वाली महिला पाकिस्तान में अपनी रिश्तेदार से मिलने के लिए गई थी और वापिस आते समय सोने की खेप साथ में लेकर आई।बर्तन की शेप में सोने को बड़े ही शातिराना तरीके से छिपाया गया था और सोने की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था लेकिन कस्टम टीम को चकमा देने में वह बुरी तरह से नाकाम रही। सूत्रों के अनुसार युवती को गिरफ्तार करने के बाद उसकी मां को भी कस्टम विभाग ने जांच के लिए रोक लिया है।

You may also like