बस का पट्टा टूटने से खाई में गिरी बस

बस का पट्टा टूटने से खाई में गिरी बस

बस का पट्टा टूटने से खाई में गिरी बस
नई दिल्ली, 10 दिसंबर : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बस का अचानक पट्टा टूटने के कारण बड़ा हादसा हो गया और बस खाई में जा गिरी। इस हादसे के बाद कई लोग जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार हादसे में चालक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक निजी बस(एनपीटी) करसोग के आनी जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब 11:30 बजे श्वाड-निगान सडक़ पर बस शकेलड़ के समीप गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई । हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में 25 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। पुलिस के साथ प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Related posts

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव

दिल्ली पुलिस ने होली और रमजान के जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा कड़ी की

अडानी समूह ने मुंबई के मोतीलाल नगर में 36,000 करोड़ रुपये की पुनर्विकास परियोजना अपने नाम किया