नई दिल्ली, 24 अगस्त : बंगाली अभिनेत्री पायल मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डालकर मोटरसाइकिल सवार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बकौल पायल शुक्रवार रात कार चलाते समय उससे छेड़छाड़ की गई। बताया जा रहा है कि कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाके में साउथ एक्ट्रेस पायल मुखर्जी की कार का बाइक से एक्सीडेंट हो गया। इस वजह से बाइक सवार ने पहले पायल को गाड़ी से बाहर निकलने को कहा, जब वह बाहर नहीं आई तो उसने पायल की कार का शीशा तोड़ दिया। पायल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइव किया है। कैप्शन में लिखा हम कहां रह रहे हैं? इसके लिए उन्होंने वीडियो भी सांझा की।
बंगाली अभिनेत्री ने वीडियो डालकर छेड़छाड़ का लगाया आरोप
बंगाली अभिनेत्री ने वीडियो डालकर छेड़छाड़ का लगाया आरोप