चुनाव लड़ने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल की गई: राघव चड्ढा
नई दिल्ली: चुनाव लड़ने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल करने की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी पंजाब के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि हमारे देश की 65 फीसदी आबादी 35 साल से कम उम्र की है. लगभग 50 प्रतिशत जनसंख्या 25 वर्ष से कम आयु की है। लेकिन क्या हमारे नेता, हमारे चुने हुए प्रतिनिधि बहुत छोटे हैं? उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद जब पहला लोकसभा चुनाव हुआ तो पहली लोकसभा में करीब 26 फीसदी सदस्य 40 साल से कम उम्र के थे. बता दें कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर राघव चड्ढा ने राज्यसभा में यह मुद्दा उठाया है. उन्होंने उच्च सदन में मांग की कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष की जाए और युवा आबादी के आंकड़ों को देश की औसत आयु से गिना जाए।
चुनाव लड़ने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल की गई: राघव चड्ढा
चुनाव लड़ने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल की गई: राघव चड्ढा