22
सपा सैंटर की थाई लड़कियों ने पुलिस को देख लगाई चौथी मंजिल से छलांग
अमृतसर, 17 जुलाई : अमृतसर के बस स्टैंड नजदीक स्थित एक होटल में दो स्थान पर लड़कियों की तरफ से होटल की छत से छलांग मारने का मामला सामने आया है। इस घटना बाद में दोनों लड़कियां गंभीर रूप के साथ जखमी हो गई हैं और उनको तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी मुताबिक होटल में पुलिस नेछापा मारा था और चौथी मंजिल पर सपा सैंटर चल रहा था। जैसे ही सैंटर में काम कर रही दो लड़कियों ने पुलिस को देखा तो उन्होंने होटल की चौथी मंजिल से छलांग मार दी, पुलिस ने अस्पताल में दाखिल करवाया।