17
आतंकवादियों ने सुरक्षा चौकी पर की गोलीबारी, तलाशी अभियान शुरू
राजौरी/जम्मू, 22 जुलाई : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार तडक़े संदिग्ध आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। सेना के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादियों ने तडक़े चार बजे राजौरी जिले के गुंधा इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी की, जिसका सुरक्षाबलों ने माकूल जवाब दिया। सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कुछ समय तक गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।