22
नई दिल्ली, 8 अगस्त : ओलंपिक में अयोगय घोषित होने के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की, जिसके बाद उनके ताऊ महावीर फोगट ने भी प्रतिक्रिया दी है और इस फैसले को वापस लेने की बात कही है। महावीर फोगाट ने कहा कि जब भी विनेश आएगी तो उसे समझाएंगे कि अभी और खेलना है और वह अपने संन्यास का फैसला बदल ले। हम उससे दिल छोटा नहीं करने और अभी से 2028 ओलंपिक की तैयारी में जुटने को कहेंगे। उन्होंने कहाकि मैं बजरंग पूनिया और हम सभी मिलकर उसे समझाएंगे ताकि वह अपना फैसला वापिस ले।