24
नई दिल्ली, 16 जुलाई : स्टेशनरी ब्रांड कैमलिन के संस्थापक सुभाष दांडेकर का देहांत हो गया है। उनका अंतिम संस्कार मध्य मुम्बई में किया गया है। सुभाष दांडेकर ने अपना प्रसिद्ध ब्रांड जापानी कंपनी कोकूयो को बेच दिया था और तब से वह कोकूयो कैमलिन के आनरेरी चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे थे। वह अपने पीछे पुत्र आशीष और बेटी अनघा छोड़ गए हैं।