श्री गुरु ग्रंथ साहिब वल्र्ड यूनिवर्सिटी फतेहगढ़ साहिब ने जीती आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गत्तका चैपियनशिप 2024- 25

श्री गुरु ग्रंथ साहिब वल्र्ड यूनिवर्सिटी फतेहगढ़ साहिब ने जीती आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गत्तका चैपियनशिप 2024- 25

श्री गुरु ग्रंथ साहिब वल्र्ड यूनिवर्सिटी फतेहगढ़ साहिब ने जीती आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गत्तका चैपियनशिप 2024- 25
– लड़कियों के वर्ग में ओवरआल पहला व लडक़ों के वर्ग में ओवरआल तीसरा स्थान किया हासिल
पटियाला : आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गत्तका चैंपियनशिप पुरुष और महिला सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी राजस्थान के जैपुर में करवाई गई। इस चैंपियनशिप में 33 यूनिवर्सिटियों के 500 के करीब खिलाड़ी ने भाग लिया, जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब वल्र्ड यूनिवर्सिटी के 12 लड़कियां और 16 लडक़ों ने इस 4 दिवसीय चैंपियनशिप में भाग लिया। इन फसवें मुकाबलों में से लडक़ों के वर्ग में सभी ही इवेंट में से मैडल जीतते हुए कुल 37 अंक हासिल करके ओवरआल पहला स्थान हासिल किया। इन मुकाबलों के दौरान लड़कियों के सिंगल स्टीक व्यक्तिगत फसवें मुकाबलों में सिमरनजीत कौर ने पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मैडल जीता।
इसी तरह लडक़ों के वर्ग में यूनिवर्सिटी टीम ने कुल 21 अंक हासिल करते हुए ओवरआल तीसरा हासिल किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाक्टर प्रितपाल सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी के शारीरिक शिक्षा और खेल टेक्नोलोजी विभाग में गत्तका खेल का एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट डाक्टर एस.पी. ङ्क्षसह ओबराए साहिब के सहयोग के साथ वर्ष 2019 से कोर्स चलाया जा रहा है, जहां इस कोर्स को करके विद्यार्थी अच्छे खिलाड़ी बन कर मैडल जीत रहे हैं, वहां यह कोर्स पास करके अलग- अलग स्कूल कालेजों और अकैडमियों में गत्तका कोच कीसेवाएं भी निभा रहे हैं।
इस मौके विभाग प्रमुख डाक्टर भुपिन्दर सिंह घुम्मन ने बोलते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी की गत्तका टीम लगातार पिछले 3 सालों से आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गत्तका चैंपियनशिप में से ओवरआल ट्राफी और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से करवाए खालसाई खेल में और अन्य अनेकों मुकाबालों में जीत प्राप्त कर चुकी है। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाक्टर प्रितपाल सिंह ने विभाग प्रमुख डाक्टर भुपिन्दर सिंह घुम्मन और यूनिवर्सिटी गत्तका कोच तलविन्दर सिंह सहायक प्रो. मैडम हरजिंदर कौर टीम मैनेजर व सहायक प्रो. बहादुर ङ्क्षसह व समूह शारीरिक शिक्षा और खेल टैक्नालोजी विभाग को बधाई दी।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव