40
सोनीपत पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश
सोनीपत, 23 जुलाई : हरियाणा के सोनीपत पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बगैर मेहनत किए जल्दी अमीर बनना चाहते थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने स्कॉर्पियो चालक से लूट की थी. जानकारी के अनुसार, सोनीपत के गांव बारोटा के पास फोर-व्हीलर चालक से 40 हजार रुपये और स्कॉर्पियो कार सवार से एक लाख 10 हजार रुपए की लूट का खुलासा हुआ है. मामले में क्राइम यूनिट कुंडली की टीम ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोहाना निवासी अजय, सोमबीर, साहिल व जतिन तथा गांव रभड़ा निवासी कृष्ण व आशु के रूप में हुई है।