18
अमृतसर, 3 अगस्त : वेरका थाने की एसएचओ अमनजोत कौर पर शुक्रवार की देर रात कुछ लोगों ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। पता चला है कि दो गुटों का झगड़ा सुलझाने पहुंची महिला थाना प्रभारी पर तलवारों और अन्य धारदार हथियारों से हमला किया गया है। फिलहाल उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंढाल गांव में दो गुटों में चल रहा था झगड़ा उधर, पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है।