शिवराज चौहान और दिलजीत दोसांझ पर बरसे किसान नेता पंधेर
कहा, केंद्र ने किया किसानों का बेडागर्क
चंडीगढ़, 3 जनवरी : शंभू बार्डर पर धरना दे रहे किसान नेता सरवन ङ्क्षसह पंधेर ने कृषि मंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ पर जमकर भड़ास निकाली है। जानकारी के अनुसार किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान को जमकर रगड़े लगाए। उन्होंने कहा कि शिवराज चौहान देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि किसानों को सबसिडियां दी जा रही हैं, जब कि असलियत यह है कि किसानों को कुछ भी नहीं दिया जा रहा है। सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आप सबसिडियों के नाम पर किसानों और लोगों को उलझा रहे हो। उन्होंने कहा कि खाद का थैला साढ़े 400 से आपकी सरकार में 1800 रुपए पहुंच गया क्या यह सबसिडियां हैं। आपने यूरिया का थैला 50 किलो से 45 किलो कर दिया क्या यह सब्सिडी है। उन्होंने कहा कि सरकार सबसिडियां देने की जगह खत्म कर रही है और कुछ देश के अमीर लोगों को कार्पोरेटों को खुश करने के लिए किसानों को मार रही है।उन्होंने कहा कि चार जनवरी को खनौरी बार्डर पर जहां बहुत ही बड़ी महा पंचायत होगी वहां 6 जनवरी को शंभू बार्डर पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश दिवस मनाया जायेगा।
दिलजीत को करना चाहिए था किसानों का समर्थन : पंधेर
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दोसांझ की पीएम मोदी से मुलाकात पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पंढेर ने कहा कि किसान दिलजीत व पीएम मोदी के मिलने से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि दिलजीत को मोदी से मिलने के बजाए किसानों का समर्थन करने के लिए आना चाहिए था। दिलजीत को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि एक समय पर दिलजीत को कुछ लोग खालिस्तानी समर्थक कहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने उम्मीद जताई की पीएम मोदी कुछ समय निकालकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से भी मिलेंगे। दिलजीत दोसांझ ने अपने दो महीने के ‘दिल लुमिनाटी’ ‘टूर के खत्म होने के साथ ही बुधवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। बता दें कि, इस मुलाकात को कला और मनोरंजन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण माना जा रहा है। यह कदम सांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा देने और कला के माध्यम से एकता का संदेश देने के प्रधानमंत्री के प्रयासों को उजागर करता है।
शिवराज चौहान और दिलजीत दोसांझ पर बरसे किसान नेता पंधेर
शिवराज चौहान और दिलजीत दोसांझ पर बरसे किसान नेता पंधेर