कमजोर रुख के चलते सेंसेक्स गिरा नीचे

by TheUnmuteHindi
कमजोर रुख के चलते सेंसेक्स गिरा नीचे

कमजोर रुख के चलते सेंसेक्स गिरा नीचे
मुंबई, 20 जुलाई : वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और घरेलू स्तर पर चार दिनों की रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली का जोर रहने से शुक्रवार को मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 739 अंक नीचे आ गया और निफ्टी भी नुकसान में रहा। कारोबारियों ने कहा कि दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई गिरावट ने भी बाजार को नीचे लाने का काम किया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 738.81 अंक यानी 0.91 प्रतिशत टूटकर 81,000 अंक से नीचे 80,604.65 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने बृहस्पतिवार को पहली बार 81,000 अंक का आंकड़ा छुआ था।

You may also like