मुंबई, 21 अगस्त : विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 138.58 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 80,664.28 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी की भी चार दिन की तेजी थम गई और यह 15.20 अंक गिरकर 24,683.65 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ।
सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को की गई गिरावट दर्ज
सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को की गई गिरावट दर्ज