25
सब इंस्पेक्टर की लाश मिलने से फैली सनसनी
लुधियाना, 17 जुलाई : थाना डिविजन नंबर 7 के इलाकेे में एक सब- इंस्पेक्टर की लाश मिलने के साथ सनसनी फैल गई, जिसको अपने किराए के फलैट में मृतक पाया गया। इसकी सूचना मिलते ही ए.डी.सी.पी. 4 प्रभजोत सिंह विर्क, ए.सी. पी. ईस्ट रूपदीप कौर, सी.आई.ए. की टीमें और थाना प्रमुख इंस्पेक्टर भुपिन्दर सिंह मौके पर पहुंच गए। मृतक का नाम अरविन्दर सिंह था, जो पंजाब पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर रैक पर ड्यूटी कर रहा था। अरविन्दर सिंह अब अमृतसर ड्यूटी से लुधियाना पुलिस लाईन में हाजिर था। इस से पहले वह डिविजन नंबर 7 सी. आई. 2, और थाना डिविजन नं. 2 में अपनी सेवाएं दे चुका है।