एस.डी. एस. ई सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ने आयोजित की सुलेख एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताएँ
पटियाला ( ) श्री सनातन धर्म सभा (पंजीकृत) पटियाला के प्रधान श्री लाल चन्द जिन्दल, वरिष्ठ उप प्रधान श्री विजय मोहन गुप्ता, महामंत्री श्री अनिल गुप्ता एवं विद्यालय प्रबन्धक श्री नरेश कुमार जैन के कुशल मार्गदर्शन में एस.डी. एस. ई सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में सुलेख एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन दोनों प्रतियोगिताओं में 72 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रिंसीपल श्री रिपुदमन सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों में सुन्दर लिखाई की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के लिए इंटर हाऊस सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और जिसमें छठी से आठवीं तक के जूनियर वर्ग में श्री गुरु तेग बहादुर हाऊस की विशाखा (8वीं) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि केशव हाऊस की तरनजीत कौर (छठी ए) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में बारहवीं सी कक्षा की छात्रा जैसमीन कल्याण ने पहला स्थान तथा टैगोर हाऊस की मानसी (दसवीं सी) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार निबन्ध लेखन प्रतियोगिता के केशव हाऊस को छात्र मोहम्मद आरिफ (सातवीं ए) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा गुरु तेग बहादुर हाऊस के दक्ष प्रजापती (सातवीं बी) ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में टैगोर हाऊस के हर्षदीप सिंह (ग्यारहवीं-डी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि केशव हाऊस की छात्रा जशनजीत कौर (दसवीं ए) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रिंसीपल श्री रिपुदमन सिंह, वाइस प्रिंसीपल श्री पंकज कौशल, टैगोर हाऊस के इंचार्ज श्री रमन कुमार तथा दोनों प्रतियोगिताओं के इवेंट कोआर्डीनेटर अनिल कुमार भारती ने विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए।
एस.डी. एस. ई सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ने आयोजित की सुलेख एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताएँ
एस.डी. एस. ई सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ने आयोजित की सुलेख एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताएँ