उत्तराखंड में गहरी खाई में गिरी रोड़वेज की बस, तीन की मौत
हादसे में कई लोग हुए गंभीर घायल, बचाव कार्य जारी
नई दिल्ली, 25 दिसंबर : उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल आज एक रोडवेज की बस गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिस कारण 3 के करीब लोगों की मौत होने तथा अन्य कई लोगों के गंभीर घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से बस में सवार 27 लोग इधर-उधर गिर पड़े। हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि कुछ गंभीर घायल हैं। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य भी आरंभ कर दिए थे।
राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी : एसपी सिटी
इस संबंधी अन्य जानकारी देते हुए एसपी एसपी सिटी, नैनीताल ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा। सडक़ दुर्घटना में नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी है। अब तक 24 घायल यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है। उन्होने बताया कि घायलों को सडक़ से सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। रेस्क्यू अभियान जारी है। प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है तथा हर संभव प्रयास करके घायलों को बचाया जा रहा है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
उत्तराखंड में गहरी खाई में गिरी रोड़वेज की बस, तीन की मौत
उत्तराखंड में गहरी खाई में गिरी रोड़वेज की बस, तीन की मौत