स्कॉलर फील्डज़ पब्लिक स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस
विद्यालय के छात्रों ने दिया सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम से देशभक्ति का संदेश
पटियाला : स्कॉलर फील्डज़ पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही देशभक्ति के जोश और उत्साह के साथ मनाया गया । विद्यालय में विशेष
प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने कई तरह के सांस्कृतिक व रंगारंग
कार्यक्रम से देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीत गाकर किया गया जिसने सभी श्रोताओं को
मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों से गणतंत्र दिवस से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए, जिनके उन्होंने बहुत उत्साह से उत्तर दिए । परेड के
साथ राष्ट्रीय ध्वजा को सलामी दी गई। इसके पश्चात हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में छात्रों ने गणतंत्र दिवस के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सरदार एस एस सोढी जी ने छात्रों और शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने भारतीय संविधान के
निर्माण, इसकी अनूठी विशेषता के बारे में संक्षेप में छात्रों को अवगत कराया ।गणतंत्र दिवस भारतीय इतिहास में26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान
के प्रभावी होने की तिथि को याद करता है, जो भारत सरकार अधिनियम, 1935 के बाद देश के शासकीय दस्तावेज़ के रूप में लागू हुआ और देश को एक नवगठित गणराज्य में बदल दिया,और कहा कि सभी विद्यार्थियों और युवा पीढ़ी को संविधान के बारे में जानना आवश्यक है ताकि वे समझ सकें कि उन्हें भविष्य में जीवन कैसे जीना है। गणतंत्र दिवस हमें देशभक्ति की भावना व राष्ट्र प्रेम का संदेश देता हैं । अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री
ब्रिजेश सक्सेना जी के द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भाषण देकर सभी विद्यार्थियों से कुछ प्रश्न पूछे गए।जिनका उत्तर सभी विद्यार्थियों
ने पूरे उत्साह से दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी छात्रों में मिठाइयां वितरण की गई।
स्कॉलर फील्डज़ पब्लिक स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस
स्कॉलर फील्डज़ पब्लिक स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस