रियलिटी शो बिग बॉस 18 को मिला उसका विनर
करणवीर मेहरा के सिर सजी ट्राफी
मुंबई: बिग बॉस 18 के स्टार की बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को अब उनका विनर मिल चुका है। बता दें कि रियलिटी शो बिग बॉस 18 की वो घड़ी आ आई जिसको सभी का तीन महीने से इंतजार था। बिग बॉस 18 को उसका विनर मिल गया। होस्ट सलमान खान ने इस सीजन के विनर का नाम अनाउंस कर दिया है। इस सीजन की ऑल गोल्ड की ट्रॉफी करण वीर मेहरा ने अपने नाम की है। इसके साथ ही 50 लाख की प्राइज मनी भी मिली है। उन्होंने बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना को पछाड़ते हुए जीत का ताज अपने सिर सजाया। इस सीजन के सेकंड रनरअप रजत दलाल बने।
छह प्रतिभागियों को गया था चुना
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में पहुंचने के लिए छह प्रतिभागियों को चुना गया था, जिसमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरंग, ईशा सिंह, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा शामिल थे। बारी-बारी से सभी प्रतिभागी बाहर आते गए। छठे नंबर पर ईशा सिंह घर से बेघर हुईं। पांचवें स्थान पर चुम दरांग का पत्ता कटा, चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा बाहर हुए और तीसरे स्थान पर रजत दलाल का पत्ता कटा, जिसके बाद ट्रॉफी के सिर्फ दो दावेदार करण और विवियन रह गए।
रियलिटी शो बिग बॉस 18 को मिला उसका विनर
रियलिटी शो बिग बॉस 18 को मिला उसका विनर