राएबरेली में पहुंच राहुल गांधी ने किया सौँदर्यीकण कार्य का उद्घाटन

राएबरेली में पहुंच राहुल गांधी ने किया सौँदर्यीकण कार्य का उद्घाटन

नई दिल्ली, 5 नवंबर : लोक सभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राएबरेली में पहुंच कर नगर निगम द्वारा कराए गए सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त राहुल चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरे और सडक़ मार्ग से अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के लिए रवाना हो गए। अपने इस दौरे पर वह जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेंगे। साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, रायबरेली पहुंचकर राहुल ने नगर निगम द्वारा डिग्री कॉलेज चौराहे पर किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। राहुल की मां सोनिया गांधी लगातार 5 बार रायबरेली से सांसद रह चुकी हैं। इस बार उनके लोकसभा चुनाव नही लडऩे के फैसले के बाद राहुल इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे और बड़े अंतर से जीत हासिल की। अमेठी और वायनाड (केरल) से सांसद रह चुके राहुल का रायबरेली से सांसद के रूप में यह पहला कार्यकाल है, जिसके तहत उन्हेांने वहां उद्घाटन भी किया है।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव