पंजाब पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद करने में की सफलता हासिल
30 किलो हेरोइन की जब्त : ड्रोन के जरिए आई थी खेप
चंडीगढ़, 14 फरवरी : पंजाब में नशा तस्करों का खात्मा करने के लिए पुलिस द्वारा बड़ा अभियान आरंभ किया हुआ है, जिएसके तहत अब बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। जानकारी के अनुसार अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 30 किलो हेरोइन की खेप जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह 2025 की अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन बरामदगी बताई जा रही है। पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार भी जब्त की है। इस पूरे नेटवर्क को पकडऩे के लिए खुफिया इनपुट पर आधारित ऑपरेशन चलाया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए यह हेरोइन तस्करी कर भारत लाई गई थी। गिरफ्तार आरोपी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था और हाल ही में उसने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए एक बड़ी खेप मंगवाई थी।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, पुलिस ने एक कार से 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की और मादक पदार्थ के एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पाकिस्तान से मादक पदार्थ लाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गिरफ्तार आरोपी बड़े पैमाने पर हेरोइन की तस्करी में संलिप्त था और बताया गया है कि हाल ही में उसे सीमा पार से ड्रोन के जरिए तस्करी की गई हेरोइन की बड़ी खेप मिली थी।’’उन्होंने बताया कि घरिंडा थाने में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ(एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। यादव ने कहा कि इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और तस्करी के गिरोह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
पंजाब पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद करने में की सफलता हासिल
पंजाब पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद करने में की सफलता हासिल