पंजाब बाल अधिकार कमीशन की तरफ से 10 वर्षीय बच्चे पर हुए अत्याचार का गंभीर नोटिस
चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने राजिन्दरा अस्पताल में पीडि़त बच्चे के साथ की मुलाकात
पटियाला, 4 फरवरी : पंजाब बाल अधिकार कमीशन के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने पटियाला की ऋषि कालोनी में 10 वर्षीय बच्चे पर हुए अत्याचार की अलग अलग जगह चल रही खबर के मामले पर सू- मोटो नोटिस लेते आज सरकारी राजिन्दरा अस्पताल में पीडि़त उपचाराधीन बच्चे के साथ मुलाकात की और हालचाल जाना। इसके बाद उन्होंने जिला प्रशास्निक काम्प्लैक्स में डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव और एस. एस. पी. डा. नानक सिंह मीटिंग करके दोषियों खिलाफ सख़्त करवाई के निर्देश दिए। इस मौके उनके साथ संयुक्त डायरैक्टर राजविन्दर सिंह गिल भी मौजूद थे।
चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने 10 वर्षीय बच्चे को गर्म प्रैस लगाकर किये गए इस गैर- मानवीय घटना पर दुख प्रकट करते कहा कि कमीशन ऐसे मामलों के साथ सख्ती के साथ निपटेगा। उन्होंने घटना के लिए दोषियों विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही के आदेश दिए और पुलिस को किसी भी दोषी को न क्षमा करने के लिए कहा। उन्होंने आगे कहा कि कमीशन की तरफ से ऐसी घटना को बरदाश्त नहीं किया जायेगा और दोषियों के लिए मिसाली सजा यकीनी बनाई जायेगी। पीडि़त बच्चे को मिलने उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते जहां बच्चे का इलाज करवाया है, वहां ही मुख्य दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मौके ए.डी.सी. ईशा सिंगल, डी.एस.पी. मनोज गोरसी, जिला बाल सुरक्षा अफसर डा. सायना कपूर, जिला प्रोग्राम अफसर प्रदीप सिंह भी मौजूद थे।
पंजाब बाल अधिकार कमीशन की तरफ से 10 वर्षीय बच्चे पर हुए अत्याचार का गंभीर नोटिस
पंजाब बाल अधिकार कमीशन की तरफ से 10 वर्षीय बच्चे पर हुए अत्याचार का गंभीर नोटिस