आप’ सरकार के खिलाफ साजिश के तहत रोके जा रहे हैं जनता के काम-मेजर मल्होत्रा

by TheUnmuteHindi
आप’ सरकार के खिलाफ साजिश के तहत रोके जा रहे हैं जनता के काम-मेजर मल्होत्रा

आप’ सरकार के खिलाफ साजिश के तहत रोके जा रहे हैं जनता के काम-मेजर मल्होत्रा
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं बुद्धिजीवी विंग के प्रदेश अध्यक्ष मेजर आर पी एस मल्होत्रा ​​ने आज यहां एक बयान में कहा कि एक ओर जहां आम आदमी पार्टी सरकार लोगों के काम शीघ्रता से कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर। विपक्षी पार्टियों द्वारा कुछ अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी ख़िलाफ़ एक गहरी साजिश रची जा रही है जिसके तहत जनहित के काम नहीं हो रहे हैं और अगर हो भी रहे हैं तो बहुत धीमी गति से हो रहे हैं जिससे आम लोगों को परेशान करके सरकार को बदनाम किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस साजिश के तहत अन्य कार्यों के अलावा शहर में लंबे समय से सड़कें खोदी गई हैं और नहरी पानी इकट्ठा करने के लिए बनाए जा रहे कई टैंक दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पूरे होने के करीब नहीं हैं और कई में कुछ स्थानों पर तो अभी तक इनके खंभे भी नहीं खड़े हो सके हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि काम में हुई इस अत्यधिक देरी के लिए संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। फोटो में करीब दो साल से निर्माणाधीन पानी की टंकियों का हाल।

You may also like