प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में अवैध तौर पर रह रहे लोगों के लिए दिया बड़ा बयान
पहचान सत्यापित होने पर भारत लेगा वापिस
नई दिल्ली, 14 फरवरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में अवैध अप्रवास के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग किसी अन्य देश में अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से इस बात पर अडिग रहा है कि जो भारतीय नागरिक अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं, अगर उनकी पहचान सत्यापित हो जाती है तो भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘गरीब और साधारण परिवारों के युवाओं को गलत तरीके से विदेश भेजा जाता है. उन्हें बड़े सपने और झूठे वादों के जरिए फंसाया जाता है. कई लोगों को यह तक नहीं पता होता कि उन्हें कहां और क्यों ले जाया जा रहा है.’ पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक हफ्ते पहले 104 भारतीयों को अमेरिका से भारत भेजा गया था. इन लोगों को सैन्य विमान से वापस भेजा गया और उनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेडिय़ा पड़े हुए थे, जिससे काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. बता दें कि अमेरिका ने हाल ही में अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले 104 भारतीयों को प्रतिबंधों के साथ एक सैन्य विमान से वापस भारत भेज दिया था। इससे भारत में भी काफी राजनीतिक हंगामा हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में अवैध तौर पर रह रहे लोगों के लिए दिया बड़ा बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में अवैध तौर पर रह रहे लोगों के लिए दिया बड़ा बयान