भारतीय हाकी टीम को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी बधाई

by TheUnmuteHindi
भारतीय हाकी टीम को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी बधाई

नई दिल्ली, 9 अगस्त : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और खेल जगत के दिग्गजों ने बृहस्पतिवार को पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी। राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हमारी हॉकी टीम को हार्दिक बधाई। पांच दशक से भी अधिक समय के बाद भारत ने लगातार दो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी लिखा, ‘एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढिय़ां याद रखेंगी। उन्होंने खिलाडिय़ों को बधाई दी।

You may also like