पटियाला, 12 मार्च : पंजाब लोक सेवा कमीशन (पी.पी.एस.सी) के कार्यकारी चेअरपर्सन हरमोहन कौर संधू ने कहा है कि कमीशन की तरफ से पंजाब सिवल सेवा (कार्यकारी शाखा) समेत अन्य पोस्टों की भर्ती के लिए मुकाबले की परीक्षाएं करवाने की तैयारी जोरों पर की जा रही है। कमीशन के कार्यकारी चेअरपसन ने आज यहां कमीशन के सचिव चरनजीत सिंह और सचिव ( परीक्षाएं) वियूम भारद्वाज के साथ एक बैठक करते बताया कि कमीशन ने पंजाब सरकार के अलग- अलग सम्बन्धित विभागों से कुछ प्रशासकी स्पष्टीकरण मांगे हैं, वह मिलने के बाद पंजाब राज्य सिवल सेवाओं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षाएं समेत अन्य भरती की परीक्षाओं की समय सारणी का ऐलान कर दिया जाएगा।
केवल अपनी काबलीयत पर विश्वास रखते हुए तैयारी पर जोर दें
हरमोहन कौर संधू ने पी.सी.एस के लिए अप्लाई करने वाले करीब 85 हजार चाहवान उम्मीदवारों को सलाह दी कि वह केवल अपनी काबलीयत पर विश्वास रखते हुए तैयारी पर जोर दें और परीक्षाओं की तरीखों बारे किसी तरह की अफवाहों से बचे। कार्यकारी चेअरपरसन ने बताया कि कमीशन के अलग- अलग विज्ञापनों में अप्लाई कर चुके सभी उम्मीदवार परीक्षाओं बारे हर तरह की जानकारी केवल और केवल पंजाब लोक सेवा कमीशन की अधिकारित वैबसाइट और काम वाले दिन में कमीशन के फोन नंबर 0175- 5014831, 5014849, 5014847 और 5014822 से ही जानकारी लें।
पंजाब सरकार नौकरियों की भरती करने पर जोर दे रही है
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य के अंदर सरकार में नौकरियों की भरती करने पर जोर दे रही है और इस समय पंजाब को अच्छे और काबिल अधिकारियों की जरूरत भी है। इसके मद्देनजर उन्होंने अलग- अलग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को और सख्त तैयारी के लिए प्रेरित करते कहा कि सभी उम्मीदवार इन नौकरियों के लिए सख्त मुकाबलों के मद्देनजर अपना ध्यान केवल और केवल तैयारी की तरफ ही केन्द्रित करें और परीक्षा की तारीखों बारे किसी अफवाह की तरफ ध्यान न दें और लगातार कमीशन की वैबसाइट चैक करते रहें।