19
जालंधर, 30 जुलाई : जालंधर जिले में फिल्लौर में एक महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। दरअसल, जब महिला का अंतिम स्नान किया जा रहा था तो उसकी जांघ पर सुसाइड नोट लिखा था। यह देखकर सब दंग रह गए। आनन-फानन में ससुराल वालों ने पैन से लिखे नामों को मिटा दिया। मरने वाली महिला का नाम अमनदीप कौर (32) बताया जा रहा है। उसने अपनी मौत के लिए कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं पुलिस को मामले का पता लगते ही पुलिस ने शव को चिता से उठाया और साथ ले गई जिसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।