चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेक्टर-17 स्थित चंडीगढ़ : परेड ग्राउंड में प्रशासनिक समारोह आयोजित किया जाना है। जिसमें पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, एजवाइजर राजीव वर्मा समेत कई अधिकारियों और वीआईपी हस्तियों की शिरकत रहेगी। इसलिए सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर परेड ग्राउंड और आसपास के संबन्धित कई रास्तों पर सुबह 6:30 बजे से समारोह के खत्म होने तक आम लोगों के लिए ट्रैफिक सामान्य तौर पर बंद रखा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को विस्तार से इसकी जानकारी दी है कि, 15 अगस्त पर चंडीगढ़ में कौन से रास्ते बंद रहेंगे। ताकि लोग अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो वो शहर के रूट प्लान को पहले ही जान लें। जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों और वीआईपी पार्किंग के बारे में भी जानकारी साझा की है। ट्रैफिक पुलिस ने यह भी बताया है कि, लोगों को कहां पर वाहनों को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही साथ ट्रैफिक पुलिस ने परेड ग्राउंड की तरफ आने वाले आम लोगों और वीआईपीज के लिए एंट्री प्लान भी तैयार कर लिया है।
चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी