नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़

नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़

नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़
100 रुपए में कर देते थे एक किलो घी तैयार
नई दिल्ली, 20 फरवरी : पुलिस ने नकली घी बनाने वाले एक व्यापारी के घर पर रेड़ करके बड़ी मात्रा में घी व अन्य सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार नारनौल शहर में एक घी एवं चीनी व्यापारी के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। उक्त व्यापारी बीते कई दिनों से शहर से गायब है। टीम द्वारा व्यापारी की नई मंडी स्थित दुकान व एक मोहल्ले में बने मकान पर रेड की गई है। इनकम टैक्स की टीम के साथ सुरक्षा के लिए बीएसएफ के जवान भी हैं।
शहर के मोहल्ला गुरुनानकपुरा में हितेष मदान की राजीव चौक के पास नई अनाज मंडी में घी व चीनी की दुकान है। उनकी फर्म का नाम दर्शनलाल अशोक कुमार है। इनकम टैक्स पंचकूला की टीम ने यहां पर उनके नई मंडी के प्रतिष्ठान पर सुबह करीब आठ बजे रेड की। इसके बाद मोहल्ला गुरुनानकपुरा में भी रेड की गई है। अधिकारियों ने बताया कि बिजनेस का प्लान आरोपी 100 रुपए में एक किलो घी तैयार कर देते थे। इसमें डालडा, एसेंस, रैपर, डिब्बे, डालडा व परिवहन शामिल है। एक किलो डिब्बे पर ये 280 रुपए कीमत दर्शाते थे। थोक में 220 रुपए में दुकानदारों को सप्लाई करते थे। आरोपी ये नकली घी पूजा-पाठ व हवन के लिए बेचते थे। वहीं, एक पाव से लेकर पांच किलो का पैकेट भी तैयार करते थे, जिसे स्थानीय दुकानों में बेचते थे। गढ़ा टीआई राकेश तिवारी के मुताबिक एसआई विनय बुंदेला, क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद पांडे, अजय पांडे, आरक्षक रामगोपाल, रामलाल, अजय लोधी, खुमान पटैल, महेंद्र पटेल, सचिन व अश्वनी की टीम पिछले 10 दिनों से नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ में जुटी थी। टीम ने पहले इसका नेटवर्क खंगाला। इसके बाद शनिवार को शाम चार बजे दबिश दी गई।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव