बलबेड़ा के जन सुविधा कैंप का लोगों ने लिया लाभ, मौके पर प्राप्त की सरकारी सेवाएं

ए.डी.सी. डॉ. हरजिन्दर सिंह बेदी और एस.डी.एम. अरविन्द कुमार ने लोगों को बतार्ई लोग भलाई स्कीमें

by TheUnmuteHindi
बलबेड़ा के जन सुविधा कैंप का लोगों ने लिया लाभ, मौके पर प्राप्त की सरकारी सेवाएं

बलबेड़ा के जन सुविधा कैंप का लोगों ने लिया लाभ, मौके पर प्राप्त की सरकारी सेवाएं
ए.डी.सी. डॉ. हरजिन्दर सिंह बेदी और एस.डी.एम. अरविन्द कुमार ने लोगों को बतार्ई लोग भलाई स्कीमें
कहा, मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार लोगों के घरों तक पहुंची
पटियाला, 18 जुलाई : पटियाला के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ( देहाती विकास) डा. हरजिन्दर सिंह बेदी ने कहा है कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार लोगों के घरों तक पहुंची है। हलका सनौर के गांव बलबेड़ा के डेरा बाबा बखता राम में डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे की अगुवाई में आप की सरकार आप के द्वार के अंतर्गत लगाए जन सुविधा कैंप का जायजा लेने मौके ए.डी.सी. डा. बेदी ने लोगों को सरकारी स्कीमों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। एस.डी.एम. पटियाला अरविन्द कुमार भी उन के साथ थे।
लोगों को संबोधन करते डा. हरजिन्दर सिंह बेदी ने कहा कि पंजाब सरकार की इस विशेष पहलकदमी के अंतर्गत सरकारी विभागों के अधिकारी खुद चलकर लोगों के घरों के नजदीक पहुंचते हैं और सरकारी स्कीमों का लाभ मौके पर ही लाभपात्रियों को दिया जा रहा है। उन्होंने इस मौके लोगों की मुश्किलें सुनकर मौके पर ही निपटारा किया। उन्होंने इस मौके बलबेड़ा में 300 पौधे लगाने की शुरुआत भी करवाई।
इस मौके बलबेड़ा, अलीपुर जट्टां, ससां गुज्जरां, मर्दाहेड़ी आदि गांवों के लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से शुरू किए गए आप की सरकार आप के द्वार के अंतर्गत जन सुविधा कैंप के इस प्रयासों की प्रशंसा की। लोगों ने धन्यवाद करते कहा कि उनको अपने कामों के लिए अब दूर शहर में नहीं जाना पड़ता और उनके जरूरी प्रशासनिक काम गांव में ही ऐसे कैंपों जरिए हो जाते हैं। इस जन सुविधा कैंप दौरान राशन कार्ड में अपने पारिवारिक जीवों के नाम जोडऩे के लिए दर्खास्तों सहित आधार कार्ड में अपने नाम ठीक करवाने से अलावा सामाजिक सुरक्षा पैंशनें, विभिन्न मुश्किलों के निपटारे के लिए दर्खास्तों, सेहत विभाग द्वारा मरीजों का चैकअप व मुफ्त दवाईयां, किरत विभाग की लाल कापी, खेतीबाड़ी, दिहाती विकास, माल विभाग के जमीनी रिकार्ड के साथ संबंधित काम, जाति व रिहायशी सर्टिफिकेट, विशेष जरूरतों वाले बच्चों के यूडीआईडी काड्र बनवा कर पैंशन लगवाने संंबंधी लोगों ने अधिकारियों के साथ मुलाकात की। इस मौके बी.डी.पी.ओ. तेजिन्दरपाल सिंह, तहसील भलाई अफसर कुलविन्दर कौर, हलका सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा के प्रतिनिधि डॉ. कर्म सिंह राजगढ़, कुलवंत सिंह, हरजीत सिंह, बबली धीमान, पंचायत सचिव हरजिन्दर सिंह समेत निवासी भी मौजूद थे।

You may also like