13
वायनाड, 3 अगस्त : कांग्रेस नेता और लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी को केरल के वायनाड में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है। दरअसल, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा गुरूवार और शुक्रवार को दो दिवसीय वायनाड दौरे पर पहुंचे थे। यहां हुए लैंडस्लाइड में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ मिलकर वायनाड के मुंडक्कई और पुंचिरी मट्टम गांवों का दौरा कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उनसे सवाल करने लगे।