शहर में लगते लंबे जामों को नकेल डालने की तैयारी में है पटियाला पुलिस
– हैवी वाहनों की शहर अंदर एंट्री पर बैन करने की प्लानिंग तैयार
– ट्रैफिक के कारण लगते जामों में होगा कंट्रोल
पटियाला : पटियाला शहर अंदर उलझ रही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस पटियाला ने कमर कस ली है। पटियाला में ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी सुपरडैंट आफ पुलिस अछरू राम शर्मा के नेतृत्व में हुई एक अहम मीटिंग के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए कई तरह के प्लान बनाए गए हैं, जिसकी पहली शिफ्ट में पटियाला शहर अंदर हैवी वाहनों की एंट्री पर बैन करने की तैयारी हो चुकी है।
डीएसपी अछरू राम ने बताया कि हमने कुछ समय पहले से ही पटियाला से राजपुरा चुंगी, राजपुरा चुंगी से पुराना बस स्टैंड के अंदर वाला एरिया। पुराना बस स्टैंड से फुहारा चौंक, फुहारा चौंक लोअर माल से महिंद्रा कालेज सनौर अड्डे के अंदर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक भारी वाहनों के अंदर आने पर रोक लगा दी गई है। अब अन्य प्रपोजलें तैयार की गई हैं, जिससे यातायात को सुचारू ढंग के साथ चलाया जा सके।
डीएसपी अछरू राम ने बताया कि अब संगरूर- समाना बाइपास और सरहिन्द बाइपास से शहर पटियाला के अंदर भारी वाहनों की एंट्री सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक पाबंदी लगाने के लिए एसएसपी पटियाला साहिब को प्रपोजल भेजी है, जो कि माननीय डिप्टी कमिश्नर के साथ बात करके यह आदेश लागू करवाएंगे। इसके साथ अन्य बढिय़ा ढंग के साथ ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप के साथ चल पड़ेगी।
भारी वाहनों की एंट्री के कारण लगते हैं बड़े जाम
पटियाला सिटी के अंदर भारी वाहनों की एंट्री के कारण बड़े जाम लगते हैं। लोग इन लंबे लंबे जामों में फंस जाते हैं। इन ट्रैफिक जामों के कारण आम जनता के कामकाज प्रभावित होते हैं। इसके साथ बीमार, बुजुर्ग, मरीज, एंबुलैंसें और स्कूली बच्चों को भी एक जगह से दूसरी जगह समय अंदर विघ्न पड़ता है। इस लिए चंडीगढ़ के पैटर्न पर सुमचे पटियाला अंदर भारी वाहनों की एंट्री बैन होनी बेहद जरूरी है। पटियाला शहर इस समय बहुत ही ट्रैफिक के साथ हैवी हुआ शहर है। आज हर आदमी के पास कार है और एक परिवार के पास दो दो तीन तीन कारें भी हैं, जिस के साथ ट्रैैफिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। इस लिए आज ठोस फैसले लेने बेहद जरूरी हैं।
शहर में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए इलैक्ट्रॉनिकस मशीनों के द्वारा चालान शुरू
पटियाला : पटियाला शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप में लाने के लिए अब ई चालान इलैक्ट्रॉनिकस मशीनों द्वारा चालान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लोग अकसर लाल बत्तीयां जंप करते हैं, गाडिय़ों को रांग साईड चलाते हैं या खड़ी करतेे हैं। अब ट्रैफिक पुलिस को किसी को रोकने की जरूरत नहीं। यदि कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा तो ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी झट अपने मोबाइल के साथ उसकी फोटो खींच कर उसका ई चालान कर देंगे। जुर्माना और चालान मैसज द्वारा उसके मोबाइल पर जाएगा। लोगों को अब बहुत ज़्यादा जागरूक होने की जरूरत है। यदि वह ट्रैफिक नियमों को तोड़ेंगे तो आटोमैटिक उनका चालान हो जायेगा।
1 अप्रैल 2024 से 15 फरवरी 2025 तक ट्रैफिक पुलिस ने उल्लंघन करने वालों के काटे 23 हजार 170 चालान
– 75 लाख 89 हजार 200 रुपए जुर्माना
पटियाला : ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी अछरू राम ने बताया कि हम जो भी लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं। लगातार उन के चालान भी ट्रैफिक पुलिस ने किये हैं, जिस कारण 1 अप्रैल 2024 से लेकर 15 फरवरी 2025 तक ट्रैफिक पटियाला पुलिस 23 हजार 170 चालान कर चुके है, जिसके 75 लाख 89 हजार 200 रुपए जुर्माने भी किए गए हैं। उन्होंने पटियाला निवासियों से अपील की कि वह ट्रैफिक रूलों की पालना करें। हेल्मट डालकर मोटरसाईकिल चलांएं, कागज सभी पूरे रखे, कार को हमेशा बैलट लगाकर चलाया जाए। कार और अपने व्हीकल का सारा रिकार्ड पूरा होना चाहिए।
वाहनों पर 3950 रिफ्लैक्टर स्टीकर लगाए
– 366 सैमिनार विभिन्न करवाए
पटियाला () : इस मौके डीएसपी अछरू राम ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने पटियाला अंदर बहुत ही कम समय के अंदर वाहनों पर 3950 रिफ्लैक्टर स्टीकर लगाए हैं ताकि धुंध और सर्दियोंं के मौसम अंदर वाहन नजर आ सकें और हादसों को रोका जा सके। इसके अलावा पुलिस ने विभिन्न जगह 366 के करीब जागरूकता सैमिनार भी करवाए हैं। इन सैमिनारों द्वारा लोगों को अधिक से अधिक पटियाला पुलिस द्वारा जागरूक किया गया है तथा नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया गया है ताकि हादसों को घटाया जा सके और लोगों की कीमती जानों को बचाया जा सके ।
शहर में लगते लंबे जामों को नकेल डालने की तैयारी में है पटियाला पुलिस
शहर में लगते लंबे जामों को नकेल डालने की तैयारी में है पटियाला पुलिस