घड़ाम में जन सुविधा कैंप में 111 दर्खास्तों में से 66 का मौके पर ही निपटारा

मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की जन सुविधा कैंपों वाली पहलकदमी ने लोगों को किया आसान : पठाणमाजरा

by TheUnmuteHindi
घड़ाम में जन सुविधा कैंप में 111 दर्खास्तों में से 66 का मौके पर ही निपटारा

घड़ाम में जन सुविधा कैंप में 111 दर्खास्तों में से 66 का मौके पर ही निपटारा
– मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की जन सुविधा कैंपों वाली पहलकदमी ने लोगों को किया आसान :
पठाणमाजरा
पटियाला, 19 जुलाई : आज सनौर हलके गांव घड़ाम में लगाए आप की सरकार आप के द्वार के अंतर्गत जन सुविधा कैंप मौके पहुंची 111 दर्खास्तों में से 66 का मौके पर निपटारा किया गया। इस मौके विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) कंचन ने लोगों के मसले सुन कर मौके पर ही हल किये। उनके साथ एसडीएम मनजीत कौर और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। पंजाब सरकार लोगों की सरकार लोगों के द्वार के अंतर्गत कैंपों का आयोजन कर रही है।
विधायक पठाणमाजरा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार की तरफ से आप की सरकार आप के द्वार के अंतर्गत जन सुविधा कैंप की शुरू की गई अनोखी पहलकदमी ने लोगों की सरकारी दफ्तरों में होने वाली परेशानी को बंद करके लोगों को राहत दी है।
पठाणमाजरा ने लोगों से अपील की कि वह अपने पास के कैंपों में पहुंचे और इनका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि अपने हलके के लोगों की सेवा में वह ख़ुद और उनका परिवार हमेशा ही हाजिर है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि लोगों के मसले तुरंत और मौके पर ही हल किये जाएं।
एडीसी कंचन ने लोगों की दर्खास्तों सम्बन्धित विभागों को भेज कर उनके मौके पर हल करवाए, परिणाम स्वरूप इस जन सुविधा कैंप मोके पहुंची 111 दर्खास्तों में से 66 का तुरंत हल किया गया तथा बाकी को भी कार्रवाई के लिए आगे भेज दिया गया। एसडीएम मनजीत कौर ने बताया कि सब डिवीजन में ऐसे कैंप लगातार लगाए जाएंगे।

You may also like