दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के सभी टिकट काउंटर पर आनलाइन भुगतान

by TheUnmuteHindi
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के सभी टिकट काउंटर पर आनलाइन भुगतान

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के सभी टिकट काउंटर पर आनलाइन भुगतान
बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के किसी भी आरक्षित व अनारक्षित टिकट काउंटर में भुगतान को लेकर यात्रियों को समस्या नहीं होगी। वह टिकट लेने के बाद किराया आनलाइन जमा कर सकेंगे। कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए 500 क्यूआर कोड डिवाइस दिए गए हैं। रेलवे में डिजिटल तकनीक के समावेश के साथ समय- समय पर नए उपाय किए जा रहे हैं। जिनमें आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए मोबाइल टिकटिंग प्रणाली एवं अनारक्षित टिकटों की खरीदी के लिए यूटीएस आन मोबाइल एप को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। इसके प्रचार- प्रसार के लिए प्रत्येक रेल मंडल में टीम भी बनाई गई है। टीम में शामिल रेलकर्मी कर्मचारियों को इस सुविधा का उपयोग व लाभ दोनों बताते हैं।
इस पर बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाता है, ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिले और वह बेहतर कार्य कर सके। रेल यात्रियों को आसानी से यात्रा टिकट उपलब्ध कराने के लिए दी जा रही।भुगतान के समय यात्रियों को केवल क्यूआर कोर्ड पर स्केन करना होगा। भुगतान होने पर रेलकर्मियों को क्यूआर कोड डिवाइस से सुनाई भी देगा।

You may also like