22
हाईवोल्टेज तार से कांवडियों का कैंटर भिडऩे से एक की मौत
फरीदाबाद, 28 जुलाई : तिगांव गांव स्थित एक कॉलेज के सामने से गुजर रही हाई-वोल्टेज की तार से कांवडियों का कैंटर भिड़ गया, जिससे एक कांवडिए की मौत हो गई, जबकि सात कावडिए गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार तिगांव के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक का नाम नितिन बताया जा रहा है जो कि तिगांव अधाना पट्टी का ही रहने वाला है। इस घटना से गांव शोक में डूबा हुआ है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाम समाज सेवी, नेतागण और अधिकारी पहुंंच गए।