विधान सभा मानसून सत्र के दूसरे दिन भी विधायक गोमती साय ने निमार्ण कार्यों की जानकारी हेतु उठाए सवाल
छत्तीसगढ़ : श्रीमती गोमती साय ने पूछा कि क्या उप मुख्यमंत्री (लोक निर्माण) यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव अंतर्गत कौन-कौन से ग्रामों में नल-जल व पेयजल की समस्या है? ग्रामवार जानकारी देवें। (ख) कंडिका “क” में वर्णित कितने पारा व मोहल्ला नलकूप विहीन हैं? पारा मोहल्ला के नाम सहित पंचायत वार जानकारी देवें? इन स्थानों पर नलकूप व नल जल योजना का लाभ कब तक मिलेगा? समस्या से निपटने हेतु विभाग के द्वारा क्या कदम उठाये गये है? (ग) नल-जल कनेक्शन दिए जाने हेतु कृत निर्माण कार्य में सी.सी. रोड को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, उसके जिम्मेदार कौन-कौन हैं? क्षतिग्रस्त सी.सी. रोड को कब तक बनाया जाएगा?
उप मुख्यमंत्री (लोक निर्माण) अरूण साव ने जबाब दिया कि (क) विधान सभा क्षेत्र पत्थलगांव अन्तर्गत जिन ग्रामों में नलजल व पेयजल की समस्या है, की ग्रामवार जानकारी संलग्न प्रपत्र अनुसार है। (ख) कंडिका ‘क’ में वर्णित 01 पारा मोहल्ला कारामाटी, ग्राम एवं पंचायत छातासराई नलकूप विहीन है। ग्राम छातासराई के मोहल्ला घुईगोंड़ा के नलकूप स्त्रोत से नल जल योजना का लाभ शीघ्र मिलना संभावित है। समस्या से निपटने हेतु ग्राम/बसाहट में नलजल योजना का कार्य प्रगति पर है। (ग) नलजल कनेक्शन दिये जाने हेतु कृत निर्माण कार्य में पाईप लाईन बिछाने के दौरान आवश्यकतानुसार सी.सी. रोड का क्षतिग्रस्त होना सामान्य प्रक्रिया है। पाईप लाईन एवं नल कनेक्शन हेतु रोड की खुदाई आवश्यक है, इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। क्षतिग्रस्त सी.सी. रोड को पाईप लाईन के परीक्षण उपरांत कांक्रीटीकरण सुधार किया जाता है, जिसकी निश्चित तिथि बताया जाना संभव नहीं है।
विधान सभा मानसून सत्र के दूसरे दिन भी विधायक गोमती साय ने निमार्ण कार्यों की जानकारी हेतु उठाए सवाल
25
previous post