सी.एम के आदेशों पर पंजाब पुलिस ने समुचे पंजाब से नहीं निकलने दिए किसान
– पंजाब में कई दर्जन स्थानों पर अलग अलग धरने : उगराहां समेत दर्जनों नेता पुलिस ने किए गिरफ्तार
– अनेकों रोकों के बावजूद किसान चंडीगढ़ कूच करने के इरादे के साथ महमदपुर मंडी, पटियाला- संगरूर रोड़ पहुंचने में सफल
पटियाला, 6 मार्च : आज संयुक्त किसान मोर्चा के चंडीगढ़ चलो के आह्वान के अंतर्गत किसान पंजाब पुलिस की सख्ती आगे चंडीगढ़ नहीं पहुंच सके। पुलिस की जगह नाकाबंदी के कारण दर्जनों जगहों पर किसान धरने लगाकर बैठ गए, उधर दूसरी तरफ से किसान नेता जोगिन्द्र सिंह उगराहां समेत दर्जनों किसानों को आज भी पुलिस ने राऊंडअप कर लिया। पटियाला, संगरूर और मालवा बैलट के किसानों को रोकने के बावजूद भी सैंकड़ों किसान जिले के किसान गांव गज्जूमाजरा की दाना मंडी में इकठ्ठा हुए गए। जिला प्रधान जसविन्दर ब्रास ने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए किसानों की तरफ से अनेकों रोकों का सामना किया गया परन्तु फिर भी किसान गज्जूमाजरा मंडी तक पहुंचने में सफल रहे। सुखमिन्दर सिंह बारन ने कहा बताया कि पिछले दो दिनों से सारे पंजाब में पुलिस की तरफ से किसानों के घरों में छापेमारी की गई और दहशत का माहौल बनाकर, किसानों को डराने की कोशिश की जा रही थी परन्तु फिर भी किसान बड़ी संख्या में मोर्चो में शामिल होने के लिए पहुंचे। नेताओं ने बताया कि चंडीगढ़ कूच के मन्नसूबे के साथ किसान गज्जूमाजरा मंडी से मेन संगरूर पटियाला सडक़ पर महमदपुर मंडी, जहां पुलिस प्रशासन की तरफ से बड़ी घेराबन्दी की हुई थी, वहां तक पहुँचने में सफल हो गए। संयुक्त किसान मोर्चो के फैसले मुताबिक, जहाँ पुलिस की तरफ से रोका जायेगा, किसान वहां ही सडक़ से हटकर अपना प्रदर्शन करेंगे। इस लिए जिले के किसानों की तरफ से भी महमदपुर मंडी में धरना लगाया जा रहा है। इन के इलावा बलराज जोशी, जगमेल गाजेवास जिले के नेताओं की तरफ से धरना स्थान से सरकार विरुद्ध नारेबाजी की। नेताओं की तरफ से बयान किया गया कि भगवंत मान सरकार हर वर्ग के साथ किये वायदे पूरे करने से भाग रही है। सरकार पहले हुई मीटिंगों में बनी सहमति मुताबिक किये फैसलों को लागू करने से साफ इंकार कर रही है।
सी.एम के आदेशों पर पंजाब पुलिस ने समुचे पंजाब से नहीं निकलने दिए किसान
सी.एम के आदेशों पर पंजाब पुलिस ने समुचे पंजाब से नहीं निकलने दिए किसान