गुरु पुर्णिमा के पावन उत्सव पर प्रमपुजनीय आर.आर. रविशंकर लिविंग आफ आर्ट की तरफ से सत्संग का आयोजन
श्री राम मन्दिर बुन्देला सोसाइटी सरहिन्दी गेट में गुरु पुर्णिमा के पावन उत्सव पर प्रमपुजनीय आर.आर. रविशंकर लिविंग आफ आर्ट की तरफ से सत्संग का आयोजन किया गया। मधु बहन जी को उनकी टीम ने भजऩ गाए. हे गुरु देव प्रणाम आपको चरणों में सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में सभी भक्त झूम उठे। इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया गया। बुंदेला सोसाइटी की तरफ से चावल का लंगर बांटा गया। सभी भक्तों को तुलसी के पौधे भी बांटे गये। सोसाइटी के प्रधान रमेश वर्मा ने सभी भक्तों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विषेश अतिथी रामलीला राघोमाजरा से राम टंडन, लक्षमण टंडन, परशुराम मन्दिर के प्रधान शिव कुमार शर्मा सभी मैंबर मौजूद रहें। आर.ऐस.ऐस. के विभाम प्रचारक शामवीर जी, बुन्देला सोसाइटी के महामंत्री ऐस.के. देव, वाइस प्रधान त्रिभवन गुप्ता, कैशियर मनमोहन शर्मा, पैर्टन सुरेश मंगलानी, अमित राजपाल, विनोद कुमार उपस्थित रहे।
गुरु पुर्णिमा के पावन उत्सव पर प्रमपुजनीय आर.आर. रविशंकर लिविंग आफ आर्ट की तरफ से सत्संग का आयोजन
25