पटियाला, 13 मार्च : पंजाबी यूनिवर्सिटी के रसायन विभाग की तरफ से भारत सरकार के मानवीय स्रोत विकास मंत्रालय के सहयोग के साथ ग्लोबल इनीशीएटिव फार अकडैमिक नैटवरकस (ज्ञान) प्राजैकट के अंतर्गत एक नया ज्ञान कोर्स शुरू किया गया है। 10 से 22 मार्च, 2025 तक चल वाले इस कोर्स में आस्ट्रेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी से प्रो. रोसेन गिजट, आई.आई. टी., दिल्ली से प्रो. सुप्रीत बाहगा और पंजाबी यूनिवर्सिटी से प्रो. बलराज सैनी, डा. जतिन्दर सिंह औलख और प्रो. अशोक कुमार मलिक प्रवक्ता के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कोर्स कोआरडीनेटर प्रो. अशोक मलिक ने यह जानकारी देते बताया कि पंजाबी यूनिवर्सिटी को एम.एच. आर.डी., नयी दिल्ली की तरफ से यह प्रोजैकट अलाट हुआ था। उन्होंने बताया कि इस बार का कोर्स मिनीएचुराईजेशन आफ अनलाइटीकल सिस्टमज विषय पर है। विषय बारे बात करते उन्होंने बताया कि रसायन विज्ञान के क्षेत्र में लैब- आन- ए- चिप नामक इस प्रणाली की शुरुआत होने से तकरीबन 30 साल बाद आधुनिक समय इस प्रणाली ने विज्ञान के क्षेत्र की बहुत सी चुणौतियों को हल किया है। विज्ञान के क्षेत्र में विषय की महत्ता को देखते यह विषय चुना गया है जिस के माहिर अध्यापक इस कोर्स के द्वारा अपना ज्ञान प्रदान कर रहे हैं।
पंजाबी यूनिवर्सिटी में होस्टल छात्राओं के लिए एक कंपनी की तरफ से दिया गया समान
पंजाबी यूनिवर्सिटी के होस्टल में रहने वाली विद्यार्थी लड़कियों के लिए विरबैक एनिमल हैल्थ इंडिया प्राईवेट लिमटिड कंपनी की तरफ से सी.एस.आर. तहत समान मुहैया करवाया गया है। सिलवर जुबली होस्टल से लाभ कौर धालीवाल के यत्नों तहत यह समान प्राप्त हुआ जिसमें 75 पंखे, 35 अलमारियां और 30 एग्जास्ट फैन शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इस कंपनी की तरफ से पहले भी पंखे, अलमारियां, एग्जास्ट फैन, गीजर, वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर आदि समान मुहैया करवाया गया था। यूनिवर्सिटी की तरफ से यह समान प्राप्त करने मौके डीन अकादमिक मामले प्रो. नरिन्दर कौर मुल्तानी, डीन कालेज विकास कौंसिल डा. बलराज सैनी, वित्त अफसर प्रमोद अग्रवाल, डी.पी.एम. डा. जसविन्दर बराड़, एडीशनल डीन विद्यार्थी भलाई डा. नैना शर्मा, प्रोवोस्ट डा. इन्द्रजीत सिंह चहल और श्रीमती लाभ कौर धालीवाल शामिल थे।