18
नई दिल्ली, 30 जुलाई : मनी लॉड्रिंग मामले में सु्प्रीम कोर्ट ने एनसीपी नेता नवाब मलिक को जमानत दे दी है। कोर्ट ने उनकी बीमारी को आधार मानते हुए जमानत मंजूर की है। ईडी ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में मलिक को फरवरी 2022 में गिरफ्तार किया था। मलिक ने यह कहते हुए उच्च न्यायालय से राहत मांगी थी कि वह कई अन्य बीमारियों के अलावा किडनी रोग से पीडि़त हैं।