मस्क ने ‘ओपनएआई’ और इसके दो संस्थापकों पर मुकद्दमा दर्ज किया

मस्क ने ‘ओपनएआई’ और इसके दो संस्थापकों पर मुकद्दमा दर्ज किया

अमेरिका, 6 अगस्त : एलन मस्क ने ‘ओपनएआई’ और इसके दो संस्थापकों-सैम ऑल्टमैन तथा ग्रेग ब्रॉकमैन के खिलाफ मुकदमा दायर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘चैटजीपीटी’ निर्माता ने मुनाफा कमाने के बजाय जनता की भलाई के लिए काम करने के अपने मूल उद्देश्यों से विश्वासघात किया है। नॉर्दर्न कैलिफोर्निया की संघीय अदालत में दायर मुकदमे में मस्क के मामले को ‘‘परोपकारिता बनाम लालच बताया गया है। शिकायत के अनुसार, मुकदमे में नामित ऑल्टमैन और अन्य लोगों ने ‘‘जानबूझकर मस्क को धोखा दिया और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से उत्पन्न अस्तित्वगत खतरों के बारे में मस्क की मानवीय चिंताओं को दरकिनार किया।

Related posts

अमृतसर के खंडवाला इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने फेंका हैंड ग्रेनेड, धमाके से मचा हड़कंप

गुरदासपुर पुलिस और बी.एस.एफ. ने ड्रोन से भेजी गई नशे और हथियारों की खेप की बरामद की

विल्मोर और सुनीता विलियम्स की वापसी का रास्ता हुआ साफ