21
सांसद अनुराग ठाकुर ने बजट के लिए प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री का आभार प्रकट
हमीरपुर, 24 जुलाई : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आपदा प्रभावित हिमाचल में पुनर्वास कार्यों के लिए बजटीय प्रावधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने इसे आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण और आम जनजीवन को सहायता पहुंचाने की दिशा में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने की बात कही है। अनुराग ने कहा कि विगत वर्ष प्राकृतिक आपदा से प्रभावित देवभूमि हिमाचल में क्षतिपूर्ति के लिए विशेष सहायता राशि प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।